छोटे भाई के निमार्णाधीन मकान में बड़े भाई ने फांसी लगाकर दी जान

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
लांबाखेड़ा में शनिवार शाम एक युवक ने अपने छोटे भाई के निमार्णाधीन मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिलने और परिजनों के बदहवाश होने के कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पूछताछ में अभी इतना पता चला है कि कुछ माह से वह बरोजगार था।
ईटखेड़ी पुलिस के अनुसार लांबाखेड़ा निवासी महेश साहू पुत्र स्व. रामप्रसाद साहू (28) अपनी मां के साथ रहता है। पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। महेश साहू के छोटे भाई रामप्रकाश का उनके पड़ोस में ही मकान बन रहा है। 80 प्रतिशत मकान का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शनिवार मकान का काम बंद था। शाम छह बजे मृतक का छोटा भाई अपने निमार्णाधीन मकान में पहुंचा तो देखा कि एक कमरे में सीलिंग फैन लटकाने के लिए लगाए गए हुक में उसका भाई रस्सी का फं दा बनाकर झूला हुआ है। छोटे भाई ने पड़ोसियों की मदद से भाई को फं दे से उतारकर सीधे करोंद स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद महेश का मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराना शुरू कर दिया है। विवेचना अधकारी ने बताया कि पीएम हो रहा है। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस अस्पताल की सूचना के बाद पहुंची थी। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।