अज्ञात कारणाें के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान दी

mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में अज्ञात कारणों से परेशान होकर बुधवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोलार पुलिस के अनुसार न्यू सनखेड़ी निवासी राजेश जाटव पिता मनोहरी लाल जाटव (22) प्राइवेट जॉब करता था। परिवार में बड़ा भाई रविंद्र और एक छोटी बहन हैं। बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास राजेश ने अपने कमरे में पंखे पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजेश का शव बरामद कर पीएम के लिए परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अब परिजन के बयान दर्ज करेगी। जिसके बाद ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।