पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर चले हथियार

mp03.in संवाददाता भोपाल
टीटी नगर इलाके में बुधवार रात दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। पुलिस ने एक पक्ष की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष पर मारपीट व चाकूबाजी और दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर अड़ीबाजी ओर चाकूबाजी का काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मद्रासी कालोनी निवासी नासिर खान रोड कॉट्रेक्टर हैं। जबकि पंचशील नगर में रोहित उर्फ बंटी रहता है। जिसके खिलाफ टीटी नगर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। बुधवार रात पुराने प्रकरण में समझौते को लेकर बंटी और नासिर के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों से एक-एक दर्जन लोग आमने-सामने आ गए। गाली गलौच से शुरू विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हाथियारों और डंडो से हमला बाेल दिया। इस झगड़े में इमरान, नासिर और रोहित को चोंटे आई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, मौके से पुलिस ने दो आरोपियों रोहित और दिपांशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इमरान की शिकायत पर तंजिल खान, दिपांशु, रोहित, सलमान, शुभम और संदेश नरवरे के खिलाफ अड़ीबाजी और चाकूबाजी का मामला दर्ज किया गया। जबकि रोहित उर्फ बंटी की रिपोर्ट पर टोनू, अरमान, ताहिर और नासिर के खिलाफ चाकूबाजी और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया।