पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने जहर खाया, मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
सूखीसेवनिया इलाके में पारिवारिक विवाद के चलते विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सूखीसेवनिया निवासी सीमा चौहान पति बलवीर चौहान (28) गृहणी थी। मंगलवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे महिला ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबियत बिगड़ने पर परिजन ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक काे शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पास सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने जहर खाया है। पुलिस का कहना है कि मामले में मायके पक्ष के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।