रंजिश के चलते किसान के खेत में रखे भूसे में आग लगा दी

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल0
बैरसिया थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने किसान के खेत में रखे भूसे मेें आग लगा दी। घटना करीब दस दिन पुरानी है। पुलिस ने शिकायत जांच के बाद आईपीसी की धारा 435 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बैरसिया पुलिस के अनुसार ग्राम गोंडिया सनखेड़ा निवासी गंगाराम गुर्जर के खेत में भूसा रखा हुआ था। पांच मार्च की रात करीब दो बजे भूसे में आग लग गई। किसी कदर ग्रामीणों से इकट्ठा होकर आग बुझाई। बाद में पता चला कि गांव का ही रहने वाला नारायण सिंह गुर्जर ने गंगाराम के भूसे में आग लगाई थी। दोनों के परिवार में पुरानी रजिश को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने शिकायत जांच के बाद नारायण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 435 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।