गिरने पर हसे युवक पर शराबी ने चाकू से हमला कर दिया

- शरीब के नशे में जमीन पर गिरने हुए व्यक्ति पर हंसना एक युवक को भारी पड़ गया।
mp03.in संवाददाता भोपाल
गिरने पर हसें युवक पर शराबी ने परिवार वालों के साथ मिलकर चाकूओं से हमला कर दिया। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार आदर्श नगर निवासी सोनू मालवीय पिता अमृतलाल (19) मजदूरी करता है। मंगलवार की रात वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था, तभी पड़ोस में रहने वाला महाराज सिंह नामक व्यक्ति शराब के नशे में हड़खड़ाता हुआ जमीन पर गिर गया। जिसे देखकर सोनू मालवीय हंस दिया और विवाद हो गया। गुस्से में आकर महाराज सिंह गाली गलौच करने लगा तो उसकी आवाज सुनकर उसका भाई हलकोरी, अपनी पत्नी, भाई शिवनारायण और पप्पू अहिरवार बाहर आ गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने आते ही युवक की जमकर धुनाई लगाना शुरू कर दिया और चाकू से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। हंगामे और चाकूबाजी की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने हलकोरी, उसकी पत्नी और महाराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तभी मौका पाकर शिवनारायण और पप्पू अहिवार फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हमले में घायल सोनू की हालत भी गंभीर होना बताई जा रही है।