नशे में युवक ने मां और भाभी समेत चार लोगाें पर किया हमला, भाभी की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
अटल नेहरू नगर छोला मंदिर में एक युवक ने अपनी मां, भाभी व पड़ोसन और उसके नाबालिग बेटे पर जानलेवा हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल आरोपी की भाभी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम को महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी के फरार हो जाने से अबतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार अटल नेहरू नगर नवासी इमरान उर्फ बल्लू पिता सलीम बेग कचरा बीनने का काम करता है, जोकि नशे का आदी भी है। सोमवार को आरोपी ने 60 वर्षीय मां जय वरुण निशा और भाभी रजिया को जान से मारने की नियत से बेसबॉल के डंडे और कुल्हाड़ी से मारपीट की। महिलाओं के चिल्ला चोट सुनकर पड़ोस में रहने वाली रुखसाना उन्हें बचाने आई। आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। इसी बीच पड़ोसन का नाबालिग बेटा भी आ गया, जिसके साथ भी आरोपी ने जमकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ धारा 323 324 307 506 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया । घायलों को इलाज के लिए हमीदिया भेजा गया। जहां दोपहर बाद जहां रजिया ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।