नशे में धुत ड्राइवर की नाले के समीप मिली लाश

mp03.in संवाददाता भोपाल टीटी नगर स्थित सरस्वती नगर में शनिवार शाम पुलिस ने नाले के समीप से एक टैक्सी चालक की लाश बरामद की है। लाश को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
एएसआई चंद्रभान के अनुसार सरस्वति नगर निवासी विजय कुमार सोनी पिता वीपी सोनी (53) शराब पीने का आदी थी। जिसकी वजह से पत्नी उसे छोड़कर बच्चों के साथ कोलार के गेहूंखेड़ा झुग्गी में रहती हैं। विजय कुमार ने एक कार खरीदी थी, जिसे उसने ओला में अटेच कर दिया था। लेकिन कार की किश्त न चुकाने के कारण करीब पंद्रह दिन पहले ही फायनेंस कंपनी कार सीज कर ले गई थी। शनिवार को विजय का शव नाले के नजदीक मिला। जिसे पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस उसके घर भी पहुंची थी, वहां शराब की काफी सारी खाली बोतल बरामद की गई। पुलिस का अनुमान है कि वह नशे में नाले में गिरा है।