शराबी दंपत्ति ने पैसे न देने पर युवक पर हथोड़ी से किया जानलेवा हमला

mp03.in संवाददाता भोपाल
शाहपुरा इलाके में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर शराबखोर दंपति ने एक युवक पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दंपति के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार त्रिलंगा निवासी अनुपम मिश्रा मार्केटिंग का काम करते हैं। शनिवार दोपहर वह अपने किसी परिचित को खाना देने के लिए गए थे। जहां सतीश गुर्जर और उसकी पत्नी आ गए। जोकि शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब युवक ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी दंपति ने उस पर हथौड़ी से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया और फरार हो गए। हमले में घायल युवक को आसास के लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दंपति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।