कार लेकर ड्राइवर चला गया गांव, छह महीने बाद गबन का मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
पीपुल्स विश्वविद्यालय का ड्राइवर लॉकडाउन के दौरान कार लेकर निकला था। जोकि वापस लौटने के बजाए वह कार लेकर ही अपने रीवा स्थित घर चला गया। कार वापस करने को लेकर वह 6 महीनों से टालमटोली कर रहा था। जब उसकी कार लौटाने की मंशा नहीं दिखी तो मामले की श्किायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने उसके खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है।
निशातपुरा पुलिस ने बताया कि करोंद स्थित पीपुल्स विवि के सुरक्षा अधिकारी राजकुमार दुबे पिता शिवंनदन दुबे ने पिछले दिनों एक शिकायती आवेदन दिया था। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि दिलीप भूसिया नाम का ड्राइवर विवि में ड्राइवर था। वह अप्रैल के महीने में वह कार लेकर निकला था उसे उसी दिन वापस आ जाना था लेकिन वह कार लेकर रीवा चला गया। रीवा में उसका घर है। विवि के स्टॉफ की ओर से जब कार वापस मांगी गई तो वह टालमटोली भरे जवाब देने लगा। करीब 6 महीने तक उसने जब कार वापस नहीं की तो पुलिस को मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिलीप भूसिया के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है।