तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो टर्न पर पेड से टकराया, चालक की मौत

mp03.in संवाददाता भोपाल
नजीराबाद इलाके में रविवार रात एक तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो के पेड से टकरा जाने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बालमपुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र लालाराम शिल्पकार (24) ऑटो चालक है। जोकि रविवार रात अपने लोडिंग ऑटो से शमशाबाद की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में बहरवाल रोड पर उसकी गाड़ी मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा घुसी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सड़क पर अंधेरा अधिक होने के कारण हादसा हुआ था, और गाड़ी की गति तेज थी। तभी मोड़ आ गया और चालक कुछ समझ पाता उससे पहले ही गाड़ी पेड़ में जा घुसी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।