डॉक्टर के पिता की जालसाजों ने बनाई फर्जी वसीयत

Share on social media
– 18 एकड़ जमीन की 1988 में बनाई थी फर्जी वसीयत
mp03.in संवाददाता भोपाल
भोपाल में निजी नर्सिंग होम संचालक एक डॉक्टर के के पिता की 18 एकड़ जमीन की जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर वसीयत बना ली। अपर आयुक्त राजस्व भोपाल संभाग ने जांच के बाद धोखाधड़ी सिद्घ होने पर कोहेफिजा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कोहेफिजा टीआई अनिल वाजपेयी के अनुसार डॉ. राजदीप कपूर एक निजी नर्सिंग होम संचालित करते हैं। उनके पिता के नाम सिंगारचोली के पास 18 एकड़ जमीन थी। उक्त जमीन की बदमाश मो. सरवर और उसके साथियों ने 1988 में फर्जी वसीयतनामा बना लिया था। चिकित्सक के पिता की मौत के बाद आरोपियों ने वसीयतनामा के आधार पर जमीन अपने नाम कराने का प्रयास किया। मामले का खुलासा होने पर डॉ. ने राजस्व न्यायालय में चुनौती दी थी। इसके बाद जालसालों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने की साजिश रचने का मामला स्पष्ट हो गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।