सुलह के लिए बेटी को लेकर ससुराल पहुंचने पर विवाद, दोनाें में मारपीट

mp03.in संवाददाता भोपाल
दामाद की मौत के बाद बेटी की सुलह के लिए गए मायके और ससुराल पक्ष में विवाद हो गया।दोनाें ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने दोनाें पक्षों के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज कर लिया है। अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार हिनोतिया निवासी 34 वर्षीय शहीफा खान के पति जावेद खान का इंतकाल हो चुका है। पति की मौत के बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर शहीफा इतवारा में अपने मायके में रह रही है। उसका ससुराल के मकान के कुछ हिस्से पर कब्जा है, जिसमें वह अपने पति के साथ रहा करती थी। उसका ससुराल आना जाना भी है। वहीं ससुराल वाले उसे मकान खाली करने के लिए दबाव बनाते हैं। दोनों पक्षों के बड़ों के कहने पर फरियादिया व ससुराल वाले मकान के बंटवारे के लिए तैयार हो गए थे। शहीफा की मांग थी की मकान का 60 प्रतिशत हिससे उसे दिया जाए। जबकि ससुराल वाले पचास पचास प्रतिशत बराबर से बांटना चाहते थे। इसी बात को लेकर रविवार दोपहर को महिला के ससुराल वालों ने उसे बात करने के लिए बुलाया था। जहां बहसबाजी के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर हथियार निकाल लिए। जमकर एक दूसरे के साथ मारपीट की गई। हमले में पांच लोगों को चोटे आई हैं। हालांकि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। पुलिस ने शहीफा की शिकायत पर देवर साजिद खान,सादिक,सरवर, रुबीना,मुमताज,रेहाना,अरबाज और अजहर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जबकि मुमताज बी की शिकायत पर तनवरीर,शहीफा,नाजमा,सालेहा,समद,अब्दुल्ला,बारी व अन्य पर प्रकरण दर्ज किया गया है।