पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, गाड़ियों में हुई तोड़फोड़

mp03.in संवाददाता भोपाल
निशातपुरा इलाके में बुधवार शाम दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी हुई। तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार शांती नगर निवासी दो पड़ोसी पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। इस विवाद का वीडियो एक पक्ष के बदमाशों ने सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। जिसमें फिल्मी गाने के माध्यम से पुलिस को पकड़ने की चुनौती दे डाली। मामला पुलिस अफसरों तक पहुंचा और आनन-फानन में वीडियो डालने वाले आरोपियों को पकड़ लिया। टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गाड़ियों में तोड़फोड़ नहीं हुई है। दूसरे पक्ष के लोग विवाद के दौरान गाड़ियों को छोड़कर भाग गए थे। जिसका वीडियो एक पक्ष ने बनाकर उसे वॉयरल कर दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।