अड़ीबाजी के मामले में फरार चल रहा बदमाश लोडेड पिस्टल के साथ धराया!
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
गौतम नगर पुलिस ने अड़ीबाजी के मामले में फरार चल रहे बदमाश को लोडेड पिस्टल के साथ दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
गौतम नगर पुलिस के अनुसार आरिफ नगर निवासी बदमाश अनस उर्फ दाना पिता मो अनवर (27) इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ कुछ समय पहले अड़ीबाजी का मामला दर्ज हुआ था। वह उस मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश लोडेड पिस्टल लेकर लोगों को चमकाने काम काम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से पिस्टल और कारतूस मिला। पकड़े गए बदमाश का पूर्व में आपराधिक रिकार्ड है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।