दिलीप बिल्डकॉन को तीन कर्मचारियों ने लगाया 70 लाख की चपत !

mp03.in संवाददाता भोपाल
कंपनी से 82 ट्रकों का पूरा रोड टैक्स लेकर आंधप्रदेश आरटीओ में आधा भुगतान कर तीन कर्मचारियों ने दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के 70 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने इस मामले में तीनों कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
चूनाभट्टी पुलिस के अनुसार कन्हैयालाल वर्मा दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि कंपनी के आंध्रप्रदेश में 2016 से 2018 में प्रोजेक्ट चल रहा है, जहां काम करने के लिए ट्रकों को खरीदा गया था। उन ट्रकों का ट्रैक्स आरटीओ में जमा करना था। कंपनी में काम करने वाले आशुतोष चतुर्वेदी, शिवांक कुमार और प्रणयकांत तीनों ही रोड टैक्स का काम देखते थे। कंपनी ने तीनों कर्मचारियों को 82 ट्रकाें का टैक्स जमा करने के लिए भुगतान किया था। तीनों ने पूरा टेक्स जमा न करते हुए सिर्फ आधा ही आरटीओ में जमा कराया। इस तरह से आरोपियों ने करीब 70 लाख रुपए की रकम हड़प ली थी। इस फर्जीवाडे़ का खुलासा तब हुआ जब आंध्रप्रदेश के आरटीओ से उनके पास नोटिस आया । जब कंपनी ने ऑडिट कराया तो फर्जीवाडे़ का खुलासा हुआ। घटना के बाद से कंपनी के आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने कंपनी के तीनों कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि पुलिस ने अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का कहना है तीनों की लोकेशन भोपाल में ही होना पाई जा रही है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।