सतपुड़ा भवन के भृत्य का कमरे में शव मिला !

mp03.in संवाददाता भोपाल
तलैया इलाके में सतपुड़ा भवन के भृत्य की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव घर के कमरे से बरामद किया है। वहीं ऐशबाग इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक अन्य अधेड़ की मौत हो गई। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तलैया पुलिस के अनुसार पुल पातरा निवासी 45 वर्षीय अमरचंद गौर सतपुड़ा भवन में चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। कुछ समय पहले उनकी पत्नी जबलपुर चली गई थी। शुक्रवार रात सूचना पर पुलिस ने उनका शव कमरे से बरामद किया। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। उधर ऐशबाग पुलिस ने बताया कि कल शाम पुल बोगदा रेलवे ट्रैक पर 50 वर्षीय ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अब उनकी शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है।