लापता युवक का शव कुएं में मिला !

mp03.in संवाददाता भोपाल
नजीराबाद में शनिवार की शाम एक लापता युवक का पुलिस ने अगले दिन शव कुंए से बरामद किया। जबकि बैरसिया में 6 दिन पहले सडक़ हादसे में घायल हुए वृद्ध की बीती रात उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरु कर दी है।
नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह के अनुसार 35 वर्षीय इमरतलाल बंशकार ग्राम कढ़ैया का निवासी था। वह लकड़ी की डलिया बनाने तथा ढोल बजाने का काम करता था और शराब पीने का आदी था। शनिवार की शाम घर से बिन बताए निकला था। इसके बाद रविवार की दोपहर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान कढ़ैया से खरखेड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर बने कुऐं में उसकी बॉडी तैरती हुई परिजनों को दिखी। उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को बरामद किया। शव को पीएम के लिए रवाना किया, पुलिस का अनुमान है कि मृतक नशे में धुत होकर कुऐं के पास से गुजर रहा होगा। इस दौरान वह पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, बैरसिया रोड पर रतिराम कुशवाह पुत्र बंशीलाल (65) वार्ड 12 बीती तीन तारीख को अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।