शराब के लिए पैसे न देने पर बेटी को बेरहमी से पीटा
mp03.in संवााददाता भोपाल
ईदगाह हिल्स में शराब के लिए पैसे न देने पर कुलयुगी पिता ने बेरहमी से बेटी से मारपीट कर दी। करीब तीन साल से पीड़िता अपनी छोटी बहन के साथ पिता से अलग रह रही थी। बीते कुछ दिनों से पिता अपनी बेटी से जेब खर्च मांग रहा था। पैसे न मिलने पर आए दिन मारपीट करता था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार प्रभु नगर ईदगाह निवासी 19 वर्षीया युवती अपनी छोटी बहन के साथ रहती है। करीब दो साल पहले उसकी मां की मौत हुई थी। उनके पिता बीते तीन सालोंं से पत्नी और बच्चों को छोडकर अलग ही रह रहा था। बड़ी बेटी मां की मौत के बाद स्वयं और छोटी बहन के गुजारे के लिए प्राइवेट नौकरी करती है। मां की मौत के बाद से पिता आए दिन लड़कियोंं के घर आने जाने लगा। साथ ही बेटियों से उनकी मां द्वारा छोड़ी जमापूंजी का हिसाब मांगना शुरु किया। बाद में बेटियों से जेब खर्च के लिए दबाव बना रहा था। एक दो बार बेटियों ने उसे पैसे भी दिए। लेकिन फिर पिता की मांग बढ़ गई। आए दिन शराब के लिए पैसों की मांग कर रहा था। सोमवार को भी पिता ने उनसे शराब के लिए पैसे मांगे। इंकार करने पर आरोपी पिता ने बेरहमी से बड़ी बेटी के साथ मारपीट शुरु कर दी। पीड़िता की चिल्लाचोट सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए, जिन्होंने युवती को किसी तरह बचाया। इसके बाद में पीडि़ता अपनी बहन व पड़ोसियों के साथ में थाने पहुंची और आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।