तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

Share on social media
mp03.in संवाददाता भाेपाल
खजूरी सड़क इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से साईकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। जबकि गौतम नगर में एक ऑटो में युवक की संदिग्ध परस्थितियों में पुलिस ने लाश बरामद की। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई शेर सिंह के अनुसार खजूरी निवासी जमना दास पुत्र अमर दास (90) चाय की टपरी लगाते थे। रविवार सुबह वह टपरी से घर अपनी साईकिल से लौट रहे थे, दमानिया जोड़ के पास उनकी साईकिल को एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। वृद्ध को घायल कर बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ऑटो में मिली चालक की लाश
गौतम नगर पुलिस के अनुसार छोला निवासी कि मो आजाद पुत्र मो नौशाद (32) ऑटो चालक था। रात में वह अपने ऑटो में ही सोता था। रविवार सुबह जब उसका पिता जगाने के लिए पहुंचा, तो वह नहीं उठा। इसके बाद परिजन उसे लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।