मोबाइल में महिला मित्र के साथ मिले फोटो वायरल करने के नाम पर केबल ऑपरेटर से ब्लेकमेलिंग करने वाला चढ़ा सायबर पुलिस के हत्थे

mp03.in संवाददाता भोपाल
एक केबल ऑपरेटर के पुराने मोबाइल में उसके और महिला मित्र के पर्सनल फोटो वायरल न करने के नाम पर एक लाख रूपए की मांग करने वाले आरोपी को सायबर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
डीएसपी नीतू ठाकुर के अनुसार आरिम शर्मा पुत्र संजीव शर्मा (32) मकान नंबर ए-555 अशोका गार्डन के रहने वाले हैं और केबल ऑपरेटर का काम करते हैं। पिछले दिनों उनका एक पुराना मोबाइल फोन किसी तरह से एक अज्ञात युवक के हाथ लग गया था। उक्त आरोपी ने मोबाइल ऑन किया तो उसमें फरियादी के कुछ पर्सनल फोटो मिले। आरोपी ने आरिम का मोबाइल नंबर हासिल कर उसे कॉल किया और बताया कि उसके कुछ पर्सनल फोटो उसके पास हैं। जिसे वायरल करने से समाज में उसकी प्रतिष्ठिा को नुकसान हो सकता है। बचने के एवज में उससे एक लाख रुपए की मांग की गई। आरिम ने इनकार किया तो आरोपी ने उसे भरोसा दिलाने के लिए बीते तीस अगस्त को कुछ फोटो उसे सेंड भी किए। जिसके बाद में पीडि़त ने सायबर सेल में आकर शिकायती आवेदन दिया। आवेदन की जांच के बाद में बीती रात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी फरियादी का परिचित है, संदेह के आधार पर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है, जल्द पुलिस पूरे मामले का खुलासा करने की तैयारी में है।