पार्लर में काम करने वाली कर्मचारी से ग्राहक ने की अश्लील हरकतें !
mp03.in संवाददाता भोपाल
टीटी नगर थाना इलाके में एक हैयर सेलून की महिला कर्मचारी काम करने वाली महिला कर्मचारी से पुराना ग्राहक बीते कई दिनों से अशलील हरकतें कर रहा था। काम पर आते और जाते समय आरोपी उसे देखकर कमेट्स करता था और पीछा करता था। मंगलवार शाम को बदमाश ने पीडि़ता के घर लौटते समय सेलून के पास उसे रोक लिया। बदमाश ने उसके साथ में छेडख़ानी की, जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इनकार करने पर उसके साथ में मारपीट कर फरार हो गया। पीडि़ता की शिकायम पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय पीडि़ता प्रियंका नगर कोलार की निवासी है और विवाहित है। वह टीटी नगर इलाके में स्थित एक हैयर सेलून में काम करती है। वहां आदित्य तंवर नाम का युवक बतौर ग्राहक आता और जाता था। पिछले कइ दिनों से आरोपी सेलून आते और जाते समय उसका पीछा कर रहा था। कल शाम को महिला घर के लिए जा रही थी तब ाी बदमाश ने सेलून से कुछ ही दूसरी पर उसका रास्ता रोक लिया। जहां आरोपी ने महिला को अपनी बाइक पर जबरन बैठाने का प्रयास किया। बात नहीं मानने पर उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने और जिन्दगी बर्बाद करने की धमकी देकर फरार हो गया। जिसके बाद में फरियादिया ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। मामले में पुलिस ने छेडख़ानी सहित जाति से अपमानित करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की फिलहाल गिर तारी नहीं हो सकी है।
– स्कूली छात्रा से छेडख़ानी
दामखेड़ा कोलार में रहने वाली 14 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ में मोहल्ले में रहने वाले आरोपी बब्लू बंशकार ने मंगलवार शाम को घर में घुसकर अशलील हरकत कर दी। पीडि़ता के शोर मचाने पर बदमाश धमकी देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में भी जाति से अपमानित करने तथा धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी बब्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।