क्राइम ब्रांच ने तीन सटोरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
क्राइम ब्रांच ने बैरागढ़ इलाके से तीन कुख्यात सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7 हजार रुपये से ज्यादा की नकद राशि के अलावा लाखों रुपये का हिसाब किताब जब्त किया गया है। आरोपी घूमते-फिरते सट्टा बुक करने का काम करते थे। पकड़ा गया एक आरोपी इलाके के कुख्यात सटोरिये का भाई है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार सोमवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि बैरागढ़ स्थित साधु वासवानी कालेज के पीछे कुछ लड़के सट्टा पर्ची लिख रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन सटोरियों शंकर मीणा पुत्र राधे किशन मीणा (31) निवासी झुग्गी इंद्रानगर कालोनी, इरफान खान पुत्र असफाख खान (22) निवासी संजय नगर झुग्गी बैरागढ़ और सागर मीणा पुत्र राजेश मीणा (21) निवासी तहसील कार्यालय के पीछे एकता नगर झुग्गी कोहेफिजा को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर तीनों के पास कुल 7150 रुपए नकद और लाखों रुपये के हिसाब-किताब की सट्टा पर्ची जब्त की। आरोपी इरफान कुख्यात सटोरिये और जिलाबदर बदमाश इमरान का भाई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सट्टे का कारोबार घूमते-फिरते हुए करते थे। वह सट्टे के पैसे मोबाइल पर फोन पे एवं पेटीएम के माध्यम से लेते थे। आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालकर सट्टा खेलने वालों एवं यूपीआई ऐप के जरिए हुए लेन-देन की जानकारी जुटाई जा रही है