प्रोटीन सेंटर संचालक से देशी पिस्टल बरामद !
Share on social media
mpo3.in संवाददाता भोपाल
गौतम नगर इलाके पुलिस ने प्रोटीन सेंटर की दुकान संचालक को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
गौतम नगर पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद निवासी रिजवान खान पुत्र इसरार खान (32) की इलाके में प्रोटीन सेंटर है। गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिजवान अपने पास पिस्टल लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। आरोपी मूल रूप से बैतूल का रहने वाला है, इसलिए पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड पता करने के लिए वहां जाएगी। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।