15 मार्च को प्रदेश के 42 वें प्रशिक्षु डीएसपी अफसरों के बैच का दीक्षांत समारोह

mp03.in संवाददाता भोपाल
मध्यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौंरी भोपाल में 15 मार्च को प्रात: सात बजे 42 वें बैच के उप पुलिस अधीक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में जाने वाले मीडिया बंधुओं के लिए मुख्यालय की तरफ से वाहन की व्यवस्था की गई है। यह वाहन 15 मार्च को सुबह 5:30 बजे पुलिस मुख्यालय के गेट नंबर 2 पर उपलब्ध रहेगा और सुबह 6 बजे भौंरी के लिए रवाना होगा।
मध्यप्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौंरी भोपाल में दीक्षांत समारोह पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। इस बैच में कुल 25 अधिकारी जिनमें 16 पुरूष तथा 9 महिला अधिकारी शामिल हैं, प्रशिक्षण पूर्ण होकर प्रदेश की सेवा के लिये उपलब्ध हो जाएंगे। मुख्य अतिथि द्वारा बैच के विजेता अधिकारियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया जाएगा।