मेहमानों से पहले भंडारे में खाना खाने को लेकर विवाद, युवक के पेट में चाकू घोंपा

mp03.in संवाददाता भोपाल
खजूरी सडक़ थाना क्षेत्र में बीती रात ग्राम सहस्ताखेड़ी में मेहमानों से पहले भंडारे में खाना खाने को लेकर एक युवक को रिश्तेदाराें से विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई, एक रिश्तेदार ने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है।
एएसपी दिनेश कौशल के अनुसार ग्राम सहस्ताखेड़ी निवासी मनीष त्यागी (38) खेती किसानी करते हैं। पूरे गांव में अधिकतर उन्हीं के रिश्तेदार रहते हैं। समाज की ओर से मंगलवार को गांव में कथा का आयोजन किया गया, जिसके बाद बुधवार को भंडारे का आयोजन था। बुधवार को भंडारे में आसपास के लोग भी आए थे। रात करीब आठ बजे मनीष त्यागी खाना खाने के लिए भंडारे में बैठ गए। जिसपर रिश्तेदार कपिल त्यागी व जयप्रकाश ने उसे मेहमानों के बाद आखिर में खाने के लिए बोलते हुए खाना खाने रोक दिया। जिस बात पर उनकी बहस और झूमाझटकी हो गई। मनीष त्यागी ने गुस्से में एक युवक को चांटा मार दिया। इसके बाद में दोनों आरोपियों के तीन अन्य रिशतेदार गौरव,शुभम और मनीष भी आ गए। आरोपियों ने मनीष त्यागी के साथ लात घूंसो से मारपीट करते हुए डंडो से पीटना शुरु कर दिया। इसी बीच एक आरोपी ने फरियादी के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद में पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपी कपिल,प्रकाश और मनीष को हिरासत में ले लिया है। जबकि आरोपी शुभम और गौरव की तलाश की जा रही है।