कोचिंग संचालक ने लेडी टयूटर से किया बलात्कार किया, शादी का वादा किया लेकिन दूसरी युवती के साथ पकड़ाया

– प्रेमिका ने दूसरी लड़की के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और रेप केस दर्ज करा दिया
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोचिंग संचालक ने लेडी ट्यूटर के के साथ ज्यादती की फिर जल्द शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। दो दिन पहले युवती ने कोचिंग में युवक को एक अन्य लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।जिसके बाद थ्दाने जाकर बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवा दिया।
टीटी नगर पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती जवाहर चौक स्थित एक कोचिंग में लेडी ट्यूटर थी।
चार साल पहले युवती ने यहां पर पढ़ाना शुरू किया था। इसी दौरान युवती का कोचिंग संचालक कुनाल दीक्षित के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों के बीच जब नजदीकियां बढ़ गईं तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। जल्द ही शादी करने का झांसा देते हुए कुनाल ने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कोचिंग जवाहर चौक से कोलार इलाके में शिफ्ट हो गई, दोनों के घर वाले भी इस शादी के लिए तैयार हो गए। युवती का कुनाल के घर आना-जाना हो गया। दो दिन पहले युवती कुनाल के घर गई थी। कुनाल घर पर नहीं मिला तो युवती कोलार स्थित कोचिंग चली गई। अचानक यहां पर पहुंचने पर उसने कुनाल के किसी दूसरी युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।
इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ हुआ तो कुनाल ने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने शनिवार को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।