सीआईएसएफ एसआई ने भेल से एक्टिवा पर कीमती सामान चोरी कर ले जारहे ठेका श्रमिक को दबोचा

mp03.in संवाददाता भोपाल
भारत हैवी इलेक्टिकल्स लिमिटेड (भेल) में सीआईएसएफ के एसआई ने एक ठेका कर्मचारी को पीतल के दो वॉल्व चोरी कर ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। पुलिस ने सीआईएसएफ की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार अजय पाण्डेय भेल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ में उप निरीक्षक हैं। बुधवार को एसआई पाण्डेय भेल के पांच नंबर गेट पर तैनात थे। तभी वहां से दयाराम नाम का ठेका कर्मचारी अपनी एक्टिवा से ड्यूटी कर घर जाने के लिए निकला। सभी कर्मचारियों के साथ दयाराम की तलाशी लेने के साथ उसकी एक्टिवा की भी जांच की गई। सीआईएसएफ की जांच में दयाराम की एक्टिवा की डिग्गी में पीतल के दो वॉल्व मिले, जिसे वह चुराकर ले जा रहा था। इसके बाद सीआईएसएफ ने दयाराम को पकड़कर गोविंदपुरा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी दयाराम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी।