10 लाख की रिश्वत लेने वाले जीएसटी अफसर को सीबीआई ने किया ट्रैप, दूसरा फरार

mp03.in संवाददाता भोपाल
एक करोड़ रुपये की जीएसटी रिकवरी में समझौता करने के एवज में दस लाख रुपये की रिश्वत मांगने वाले एक जीएसटी अधिकारी को सीबीआई और जीएसटी सतर्कता की संयुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा अधिकारी हाथ नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय जीएसटी कार्यालय ने एक व्यापारी पर एक करोड़ रुपये की रिकवरी निकाली थी। व्यापारी पर निकाली गई एक करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए जीएसटी के दो अधिकारी सक्रिय हुए थे। उन्होंने मामला खत्म करने के लिए दस लाख रुपये मांगे थे। व्यापारी ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की थी। सीबीआइ ने रिश्वतखोर जीएसटी अधिकारियों को गुरुवार दोपहर रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। व्यापारी जब रिश्वत की राशि अधिकारी को दे रहा था, उसी समय सीबीआई की टीम ने छापा मारकर एक आरोपी अफसर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी अफसर फरार हो गया।
पहले भी रिश्वतखोर डायरेक्टर को सीबीआई ने पकड़ा था
देश व प्रदेश में आए दिन भ्रष्टाचार के नए -नए मामले उजागर होते रहते हैं कुछ दिन पहले ही भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर को रिस्वत लेते रंगे हांथों पकड़ा गया था जिसमे उन्होंने बिल पास करने के नाम पर दो लाख रूपए की डिमांड की थी।