सब्जी कारोबारी की आत्महत्या के मामले में सूदखोर पर मामला दर्ज

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
शाहजहानाबाद इलाके में 6-7 मार्च की दरमियानी रात ट्रेन से कटकर सब्जी कारोबारी की आत्महत्या के बाद पुलिस ने परिचित पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार शाहजहांबनाबाद निवासी राजेश गिरी (29) सब्जी कारोबारी था। राजेश गिरी ने काफी लोगों को उधार दे रखा था और उधार ले भी रखा था। 5 मार्च को राजेश गिरी घर से निकला था उसके बाद घर नहीं लौटा। पुलिस ने उसकी लाश संजीव नगर रेलवे ट्रैक से बरामद की थी। उसकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें काफी सारे लोगों का नाम और लेन देन के बारे में लिखा हुआ था।
इसमें राहुल कुशवाहा से प्रताड़ित होने की बात भी कही। फिलहाल पुलिस ने राहुल कुशवाहा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।