फर्जी आईडी बनाकर बनाकर इस्तेमाल करने वाले पर केस दर्ज

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल।
एक महिला की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने पर सायबर सेल ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सायबर सेल पुलिस के अनुसार 41 वर्षीय महिला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में रहती हैं। उन्होंने सायबर सेल में की गई शिकायत में बताया कि अज्ञात व्यक्ति उनके नाम व फोटो का उपयोग कर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उपयोग कर रहा है।
इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में एक मोबाइल नंबर सामने आया, जिससे सोशल मीडिया का उक्त अकाउंट ऑपरेट होना पाया गया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 व 66 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।