नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पड़ाेसी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हबीबगंज पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय पीडि़ता सांईबाबा नगर में रहती है और एक निजी स्कूल से छठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। वहीं आरोपी नीलेंद्र वाघमारे भी उसी के मोहल्ले में रहता है। बच्ची ने पुलिस को बताया कि आरोपी कहीं भी आते और जाते समय उसका पीछा करता था। आए दिन उसके साथ में छेडख़ानी करता था तथा अश्लील कमेंट्स करता था। जिससे तंग आकर कल उसने मामले की जानकारी परिजनों को दी और उनके साथ में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
महिला से अश्लील हरकत
अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय पीडि़ता शंकर नगर छोला मंदिर थान इलाके की निवासी है। राकेश ठेकेदार नाम के व्यक्ति के पास में वह काम करती है। बीती 29 अगस्त को राकेश की साइट अशोका गार्डन इलाके में चल रही थी। वहां टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा था। राकेश ने लंच के समय महिला को अकेला देखकर एक कमरे में अश्लील हरकतें कर दीं। जिसके बाद में पीडि़ता ने कल थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करा दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार केा गिर तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि महिला पति से अलग अपने आठ वर्षीय बच्चे के साथ अकेली रहती है।
वल्लभ नगर में युवती से छेडख़ानी
अरेरा हिल्स पुलिस के अनुसार वल्लभ नगर में 23 वर्षीय युवती रहती है। आरोपी संतोष पाटिल भी उसी मोहल्ले में रहता है। फरियादिया ने कल शाम थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि आरोपी कहीं भी आते और जाते समय उसके साथ छेडख़ानी करता है। आपत्तिजनक कमेंट्स करता है। विरोध करने पर धमकाता है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। इधर कोलार की अमरनाथ कॉलोनी रोड पर 34 वर्षीय महिला के साथ जावेद मियां नाम के व्यक्ति ने बीते 23 अगस्त को दिन दहाड़े रास्ता रोककर अश्लील हरकतें की थी। इस मामले में फरियादिया की ओर से थाने में शिकायत की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने कल प्रकरण दर्ज किया है।