स्कूली छात्रा की आत्महत्या के मामले में पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
छह माह पहले स्कूली छात्रा के आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण मृतक छात्रा के परिजनों के बयानों के आधार पर दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद स्थित पॉश कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा थी। जिसने नंवबर 2021 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरु की थी। इस मामले में मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए गए । जिसमें खुलासा हुआ कि मोहल्ले में रहने वाले रुशान अली नाम से मृतका की पहचान थी। दोनों के बीच जब बातचीत होने लगी तो रुशान अली ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने प्यार के जाल में फसा लिया। घर वालों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध किया तथा किशोरी का रुशान से मिलना बंद कर दिया। इसके बाद रुशान उसका पीछा करता रहा। वह किशोरी से शादी करने की जिद कर रहा था जब किशोरी नाबालिग थी इसलिए उसकी शादी नहीं हो सकती थी। इस पूरे घटनाक्रम के कारण छात्रा तनाव में रहने लगी थी। तनाव के कारण उसने नवंबर 2021 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के तुरंत बाद सदमे में आए छात्रा के परिजन परिवार समेत पंजाब चले गए थे। हाल ही में वे वहां से वापस लौटे तथा उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। इन्हीं बयानों के आधार पर पुलिस ने रुशान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।