मकान मालिक के हस्ताक्षर कर नया बिजली कनेक्शन लेने वाले जालसाज किरादार पर मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
बिजली कनेक्शन काटने के बाद फर्जी किराएनामे बनाकर मकान मालिक के फर्जी साइन कर दोबारा मीटर लगवाने वाले किरादार के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी की अभीतक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पिपलानी पुलिस के अनुसार अरेरा हिल्स निवासी गौरव बाटनी (35) पेशे से डॉक्टर हैं। उनके पिता गोपाल बाटनी भी शहर के जाने माने डॉक्टर हैं। डॉक्टर गौरव का इंद्रपुरी इलाके में चार-पांच दुकानों का एक कॉप्लेक्स है, जिसकी दुकानें किराए पर थीं। दो साल पहले उन्होंने सभी किराएदारों से दुकान खाली करने को कहा था। कुछ दुकानदारों ने दुकानें खाली कर दी, लेकिन मैकेनिक लवरेज अहमद समेत कुछ किरादार दुकान खाली करने में आनाकानी कर रहे थे। डॉक्टर गौरव ने दुकान खाली कराने के लिए जिला न्यायालय में प्रकरण दायर कर दिया। न्यायालय ने डॉक्टर गौरव के पक्ष में फैसला सुनाते हुए लवेरज को दुकान खाली करने का आदेश दिया था। गौरव ने दुकान खाली करवाने के लिए उसकी दुकान का बिजली का कनेक्शन कटवा दिया था। कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि मैकेनिक लवरेज की दुकान में बिजली चालू है। उन्होंने बिजली विभाग से आरटीआई के तहत इस कनेक्शन की जानकारी मांगी। जवाब में उन्हें पता चला कि नया कनेक्शन नवेद अहमद के नाम से आवंटित हुआ है। जिसके आवेदन के साथ गौरव बाटनी का किराएनामा भी लगाया गया है। जिसपर किराएदार नवेद के साथ ही डॉक्टर गौरव के हस्ताक्षर भी हैं। डॉक्टर गौरव फर्जी किराएनामें की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत की जांच के दौरान पाया कि लवरेज ने अपने छोटे भाई नवेद के नाम से बिजली कनेक्शन लिया था। नवेद ने ही किराएनामे पर डॉक्टर गौरव के फर्जी हस्ताक्षर किए थे। जांच के बाद पिपलानी पुलिस ने लवरेज और नवेद के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।