डरा धमकाकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
डरा धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज।
पुलिस के अनुसार 19 साल की युवती एक कस्बे में रहती है। वह जिस गांव में स्कूल जाती थी, वहां के भूपेंद्र शर्मा से उसकी पहचान थी। दोनों में पहचान होने के कारण भूपेंद्र युवती के गांव भी जाता था। युवती का कहना है कि करीब छह महीने पहले डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद वह लगातार उसका दैहिक शोषण करने लगा था। घटना की भनक युवती के भाई को लग गई थी, लेकिन वह लोक लज्जा के कारण वह बहन से पूछ नहीं सका। वह बहन और आरोपी पर नजर रखे हुए थे। बुधवार रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर घर के बाहर सो रहे थे, तभी देर रात आरोपी भूपेंद्र शर्मा वहां पहुंचा और युवती का मुंह दबाकर उसे घर की तरफ ले जाने लगा। इस दौरान पीडि़ता ने शोर मचाया और परिजन की नींद खुल गई। इसके बाद परिजन ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए डायल 100 को कॉल किया था। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची। पीछे से फरियादी पक्ष भी थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।