बेटी से पैसों की मांग करने पर पिता पर अड़ीबाजी का मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
जुआ-सट्टा खेलने के लिए बेटी से पेसों की मांग करने वाले अधेड़ पिता के खिलाफ पुलिस ने अड़ीबाजी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी हमेशा पैसे मिलते रहें इसके लिए वह बेटी की शादी भी नहीं होने दे रहा है।
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय दीपा थानाक्षेत्र में रहती है। उसके पिता नारायण जुआ-सट्टा खेलने के आदी है। उनकी इस लत के कारण घर में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है। पैसे खत्म हो जाने पर वे अपनी बेटी से जबरन पैसे ले लेते हैं। दीपा ने पुलिस को बताया कि पिता उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। जब कभी रिश्ते की बात चलती है तो बेटी के बारे में उल्टी-सीधी बात कर रिश्ता तुड़वा देते हैं। चूंकि बेटी से पैसे मिलते हैं इसलिए वे उनकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। गुरुवार को भी पिता ने बेटी से पैसे मांगे। बेटी ने पैसे देने से मना किया तो पिता जबरन पैसे छीनने लगे। दीपा की शिकायत पर पुलिस ने नारायण चौधरी के खिलाफ अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।