स्कूली छात्रा को माता-पिता से मिलने के बहाने बुलाकर अश्लील छेड़छाड़्र, अपहरण का मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
टीला जमालपुरा थाना इलाके में 17 साल की स्कूली छात्रा को युवक ने मां-पिता से मिलाने के नाम पर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। विराेध करने पर आरोपी ने छात्रा के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किशोरी की शिकायत पर बहला फुसलाकर अपहरण,छेडख़ानी तथा जाति से अपमानित करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कबीटपुरा निवासी 17 वर्षीय पीडि़ता निजी स्कूल से 11 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। वहीं आरोपी सचिन लोधी उसका परिचित है। दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुआ करती थी। रविवार दोपहर को सचिन ने उसको उसके मां-पिता से मिलवाने के बहाने घर से पैदल बुलवा लिया। पेदल आ रही युवती को टीला जमालपुरा स्थित सांई मंदिर के पास से बाईक पर बैठाकर नादरा बस स्टैंड ले गया। जहां एक सुनसान गली में उसने फरियादिया के साथ में अश्लील हरकतें कर दीं। पीडि़ता ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे चांटा जड़ दिया और छोडक़र फरार हो गया। किसी तरह से लडक़ी ने घर पहुंचने के बाद में पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया। बाद में उनके साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस का कहना है कि सचित टीला जमालपुरा क्षेत्र का ही रहने वाला है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द उसे दबोच लिया जएगा।