किराए पर गाड़ी लेकर जालसाज फरार, अमानत में खयानत का मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
निशातपुरा इलाके में एक व्यक्ति से किराए पर गाड़ी लेकर जालसाज फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अमानत में ख्यातन का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोंद निवासी बृजमोहन विश्वकर्मा पिता दिलीप विश्वकर्मा (32) की पहचान सुरेंद्र सिंह कुशवाहा से थी। इस दौरान शातिर जालसाज ने कहा कि वह गाड़ियों को अटैच कराने का काम करता है। उसकी बातों में आकर सुरेंद्र ने कहा कि वह उसकी महिंद्रा वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएन 5040 को अटैच करा दे। बाद में दोनों के बीच अनुबंध हुआ और उसे अपनी गाड़ी दे दी। गाड़ी लेने के बाद आरोपी युवक ने फोन उठाना ही बंद कर दिया। इतना ही नहीं ना तो उसने गाड़ी लौटाई और ना ही किराया दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने थाना पुलिस को आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।