शादी का झांसा देकर दूसरी युवती से कर ली शादी, युवक पर ज्यादती का मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
पिपलानी इलाके में कोचिंग सेंटर के कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर युवती से ज्यादती की, फिर किसी दूसरी युवती से शादी कर ली। आरोपी के घर पहुंची युवती ने ब्लेड से नस काट ली, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है7
पिपलानी थाना टीआई चेन सिंह रघुवंशी के अनुसार अवधपुरी निवासी 22 वर्षीय फरियादिया बेचलर ऑफ आर्ट्स (बी.ए) से ग्रेजुएट है। पिछले साल दिसंबर माह में पिपलानी इलाके में एक कोचिंग में पढऩे जाती थी। जहां रिसेप्शन पर आरोपी मनीष कुशवाह बैठता था, जिससे पीड़िता का परिचय हो गया था। दोनों के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और कॉल पर बातचीत होने लगी। मनीष ने लड़की को प्रपोज किया पीडि़ता ने उसका प्रपोजल अपना लिया। बाद में दोनों के बीच मुलाकात होने लगीं। आरोपी ने पहली बार एक होटल में लेजाकर पीड़िता के साथ में ज्यादती की। विरोध करने पर आरोपी ने लड़की को शादी करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद में आरोपी ने करीब पांच बार फरियादिया के साथ में अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया। कुछ दिनाें पूर्व से आरोपी ने पीड़िता का कॉल उठाना बंद कर दिया। फरियादिया ने अचानक आरोपी के मिजाज में बदलाव देखकर उसकी जानकारी हासिल की। तब पता लगा की दो माह पूर्व में उसने किसी अन्य लड़की से विवाह कर लिया है। बीती 17 तारीख को आरोपी और पीडि़ता के बीच में कॉल पर तीखी नोक-झोंक हुई। मनीष के कहने पर लड़की बात-चीत के इरादे से आरोपी के घर पहुंची। वहां मनीष ने उसके साथ में मारपीट की। जिसके बाद में गुस्साई पीडि़ता ने ब्लेड से स्वयं की कलाई को काट लिया। जिसके बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराय गया। जहां उसकी हालत सामान्य है। युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
– वैटर ने किया नाबालिग से बलात्कार
टीलाजमालपुरा इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय पीडि़ता शादियों में बर्तन धोने तथा कैटर्स के साथ खाने बनाने का काम करती है। उसकी मां भी उसके साथ में काम करती हैं। उसी के साथ में सागर नाम का युवक भी पार्टियों में बतौर वैटर काम करता है। एक साथ काम करने के कारण दोनों के बीच में पुराना परिचय था। डेढ़ साल पहले दोनों के बीच में प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। आरोपी ने अलग-अलग स्थान पर ले जाकर उसके साथ में ज्यादती की। करीब दो सप्ताह पहले आरोपी लड़की को बहला फुसलाकर साथ ले गया। कबीटपुरा में रहने वाले जफर नाम के व्यक्ति के घर आरोपी ने पीड़िता को ठहरा दिया। इसके बाद वह नहीं लौटा, जहां जफर ने भी लड़की के साथ में ज्यादती की। बीती 17 तारीख को किशोरी किसी से तरह छूट का परिजनों के पास पहुंची। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।