गौशाला के लिए खुदवाए गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत, संचालक पर मामला दर्ज

गौशाला संचालक की लापरवाही से गई थी मासूम की जान
mp03.in संवाददाता भोपाल
कोलार इलाके में गौशाला के लिए खुदवाए गए गड्ढे में डूबने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मामले की जांच में लापरवाही उजागर होने पर पुलिस ने गौशाला संचालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोलार पुलिस के अनुसार ग्राम इनायतपुरा निवासी सोनू पवार का डेढ़ साल का बेटा आशू उर्फ आशिक पवार था। जोकि 26 अप्रैल 2020 घर के बाहर खेलते समय पास में बने पानी के गड्ढे में गिर गया था, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई थी। हालांकि परिजनों ने मासूम को गड्ढे से निकालकर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। कोलार थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि जांच में सामने आया कि जिस गड्ढे में मासूम की डूबने से मौत हुई थी, वह पास में गौशाला संचालित करने वाले दुष्यंत सोनू ने बनवाया था। पानी के गड्ढे की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं करने के कारण गौशाला संचालक दुष्यंत सोनी को हादसे के लिए जि मेदार मानते हुए उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।