जूड़ो खिलाड़ी से दोस्ती कर सालभर तक ज्यादती,शादी से इंकार करने पर मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
न्यू मार्केट स्थित टीटी नगर स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाली महिला जूड़ो खिलाड़ी से दोस्ती कर सालभर तक ज्यादतीकरने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
टीटी नगर पुलिस के अनुसार पिपलानी निवासी 19 वर्षीय युवती पिछले साल वह जूडो का प्रशिक्षण लेने के लिए टीटी नगर स्टेडियम जाती थी। जहां प्रशिक्षण लेने वाले अमित यादव उसकी दोस्ती हो गई। जल्द ही दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। पिछले साल 1 नवंबर को युवती को अमित अपने साथ माता मंदिर के पास रहने वाले दोस्त के घर ले गया। जहां उसने युवती के साथ ज्यादती की। युवती ने जब मामले की शिकायत पुलिस को करने की धमकी दी तो अमित ने कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा। फरवरी 2020 में युवती की मां को जब इस बात का पता चल गया तो उन्होने ने अमित से बात की। अमित ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही शादी कर लेगा। जिसके बाद वह करीब एक साल तक वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो अमित ने उसे दलित कहते हुए शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता ने शनिवार को मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार व अजा-जजा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।