विवाहिता की मौत के बाद ससुरालियों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज

Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरसिया पुलिस ने इलाके में करीब छह दिन पहले एक विवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम ललरिया निवासी सना बी पति शाहरूख खान (22) ने 6 अक्टूबर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच में सामने आया कि पति और उसके ससुराल पक्ष अशरफ बैग व आमिर दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करते थे। जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की थी। महिला के मायके पक्ष के लोगों ने भी दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।