शादी से इंकार करने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
एक साल तक इंदौर में लिव इन रिलेशनशिप रहने के बाद में शादी करने से इंकार करने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।
टीलाजमालपुरा टीआई आरएस रैंगर के अनुसार 36 वर्षीय महिला प्रायवेट नौकरी करती है। जो कि अपने पति को छोड़ चुकी और उसका एक बच्चा भी है। करीब एक साल पहले शादी डॉटकाम से उसकी पहचान इंदौर में रहने वाले रवि वास्त्री से हुई थी। आरोपी युवक भी पहले से तलाकशुदा है। इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को इंदौर बुला लिया और दोनों एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। इस दौरान आरोपी युवक ने शादी करने का झांसा देकर उसका शोषण करने लगा। अब जब पीड़िता ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। बाद में पीड़िता लौटकर भोपाल आ गई। जहां उसने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायती आवेदन दे दिया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी करने के लिए इंदौर जाने की तैयारी कर रही