आर्च ब्रिज निर्माण कार्य का विरोध करने वाली महिला पार्षद समेत समर्थकों पर मामला दर्ज

mp03.in संवाददाता भोपाल
आर्च ब्रिज के निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाली पूर्व कांग्रेस पार्षद साबिस्ता जकी और उनके समर्थकों पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
श्यामला हिल्स पुलिस के अनुसार आर्च ब्रिज के निर्माण के दौरान अधिग्रहण की गई जमीन के विवाद को लेकर पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी, गुफरान बैग, साजिद अली और अन्य करीब दो दर्जन समर्थको ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस और निगम के अफसरों की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ था। नगर निगम के ओमप्रकाश गुप्ता ने पूर्व पार्षद और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए शिकायती आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत करीब 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।