25 लाख के दहेज के लिए पत्नी के साथ मारपीट करने वाले पति के खिलाफ मामला दर्ज
Share on social media
mp03.in संवाददाता भोपाल
मायके से दहेज में 25 लाख रूपए लाने के लिए पत्नी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले पति के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
महिला थाना प्रभारी अजीता नायर केअनुसार चेतक ब्रिज के पास निवासी 25 वर्षीया महिला की 19 मई 2019 को जी-7, चार इमली निवासी सरकारी कर्मचारी पार्थ एसव्ही महादेव से हुई थी। शादी के बाद से ही पार्थ अपनी पत्नी को मायके से 25 लाख रुपए दहेज में लगाने की मांग कर रहा था। कुछ दिन पहले पति ने डिमांड पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इस मामले को लेकर महिला ने पहले थाने में काउंसलिंग कराई थी, लेकिन पति मानने को तैयार नहीं था। इसलिए पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस उसे नोटिस देकर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नाबालिग से छेड़छाड़
कोलार इलाके में नाबालिग छात्रा के साथ एक मनचला लगातार पीछा कर छेड़ रहा था। परेशान नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
कोलार पुलिस के अनुसार दामखेड़ा निवासी 17 वर्षीय पीड़िता स्कूली छात्रा है। दो दिन से उसके पड़ोस में रहने वाला अक्षय नामक युवक पीछा कर उसके साथ छेड़खानी कर रहा था। बीती रात भी आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इसके बाद छात्रा ने पूरा घटनाक्रम अपने परिवार के सदस्यों को बताया और थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया। अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है