लेबर कोर्ट में हंगामा करने वाली महिला पत्रकार पर मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
शाहजहांनाबाद स्थित पुरानी अदालत में शनिवार को लेबर संबंधित प्रकरणों में सुनवाई कर रहे पीठासेन अधिकारी की कोर्ट में घुसकर हंंगामा करने वाली महिला पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी महिला अंजू मिश्रा एक दैनिक अखबार में काम करती थीं। लॉक डाउनके दौरान उन्हें संस्थान से निकाल दिया गया था। महिला का आरोप था कि सालों तक अखबार में निरंतर सेवाएं देने के बाद भी उन्हें बिना कोई कारण बताए हटा दिया गया है। उनके बच्चों की परवरिश में दिक्कतें हो रही हैं। संस्थान को मजेठिया के तहत उन्हें नियम अनुसार भुगतान करना चाहिए। इन्हीं बातों को लेकर कल वह साथियों के साथ में पुरानी अदालत पहुंची और बिना अनुमति कोर्ट रूम में घुस गई। वहां उन्होंने स्वयं के प्रकरण की सुनवाई कर रहीं पीठासेन अधिकारी के साथ बदसलूकी की। जमकर हंगामे के बाद में अधिकारी ने सबको कोर्ट रूम से बाहर जाने के लिए कह दिया। जिसके कुछ देर बाद महिला ने अकेले कोर्ट रूम में पहुंचकर अधिकारी से बदसलूकी की। कोर्ट के कार्य पर सवाल खड़े किए और आत्महत्या की धमकी देते हुए खुदकुशी का प्रयास किया। जिससे कोर्ट रूम का कार्य प्रभावित हुआ और अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।