सात लाख लेकर प्लाट नहीं देने पर बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज
Share on social media
– बिल्डर बीके सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
सात लाख रूपए लेने के बावजूद महिला को प्लाट न देने वाले सोनागिरी बिल्डर बीके सिंह के खिलाफ पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बिल्डर के खिलाफ एक सप्ताह पहले ही अयोध्या नगर थाना पुलिस ने इसी तरह का एक मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की है।
पिपलानी पुलिस के अनुसार साकेत नगर निवासी सुनीता चौधरी पति महेंद्र चौधरी (45)ने 2010 में एसयूसी बिल्डर के संचालक बीके सिंह ने श्रवणकांता स्टेट में महिला को 800 वर्गफीट का प्लॉट देने का सौदा किया। अनुबंध करने के दौरान फरियादिया से आरोपी बिल्डर ने सात लाख रुपए ले लिए। लेकिन बाद में रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। कई महीनों तक आरोपी रजिस्ट्री कराने के नाम पर टालमटोल करता रहा, लेकिन अंत में वह पैसे भी नहीं लौटाया और प्लॉट की रजिस्ट्री भी किसी अन्य को करा दी। पहले फरियादी और अन्य लोगों ने शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन बीते दिनों उक्त बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने लगा, तब फिर से पुराने पीडि़तों ने थाने में शिकायत की और मामला दर्ज कराया।