वाट्सअप पर नाबालिग के आपत्तिजनक फोटो डालकर ब्लेकमेलिंग करने वाले युवक पर मामला दर्ज
mp03.in संवाददाता भोपाल
गुनगा इलाके में एक मनचले ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नाबालिग छात्रा के आपत्तिजनक फोटो शेयर किए, विराेध करने पर नाबालिग के भाई से पैसों की ब्लेकमेलिग की। परेशान होकर थाने पहुंची छात्रा ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया । हालांकि पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है।
थाना प्रभारी सुनील भदौरिया के अनुसार ग्राम रतुआ निवासी 17 वर्षीय पीड़िता कक्षा 12 वीं की छात्रा है। गांव में रहने वाले मनीष जाट ने अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। जिसमें उसने छात्रा के मोबाइल नंबर को भी एड कर लिया था। इतना ही नहीं उसने छात्रा के व्हाट्सएप डीपी पर लगे फोटो को चोरी कर उस पर आपत्तिजनक बातें लिखकर उसे शेयर की। साथ उस पर किसी दूसरे व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी डाल दिया। जिस व्यक्ति का मोबाइल डाला गया, उसे इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं थी। जानकारी लगने पर छात्रा के भाई ने युवक को समझाने की कोशिश की। लेकिन आरोपी उससे पैसों के लिए अड़ीबाजी करने लगा। उसकी करतूतों से परेशान कल थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।