हार्वेस्टर की चपेट में आने से कार सवार युवक की मौत, एक घायल

mp03.in संवाददाता भोपाल
बैरसिया इलाके में मंगलवार की रात को हार्वेस्टर की चपेट में आने से कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
बैरसिया थाना प्रभारी केएन भारद्वाज के अनुसार अतुल साहू पुत्र जगदीश साहू (18) मजदूरी करता था। मंगलवार की देर रात वह साथी आकाश उर्फ निक्की साहू के साथ कार में सवार होकर भोपाल रोड स्थित नरेला पेट्रोलपंप के पास से गुजर रहा था। तभी सामने से आ रहे हार्वेस्टर उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार में बैठे अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आकाश की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद में आरोपी हार्वेस्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्लीनर ने फांसी लगाई
कोतवाली पुलिस के अनुसार हरियाणा निवासी 50 वर्षीय जगन सिंह ट्रक में क्लीनरी करता था। ट्रक के साथ बीते दिनों भोपाल आया और यहीं रुक गया। बुधवार सुबह जीपीओ कर्मचारी कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने जगन का शव मेन गेट पर केबल से बने फंदे पर झूलता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।