इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मिलने बुलाया और छेड़छाड़ कर दी

mp03.in संवाददाता भोपाल
इंस्टाग्राम में दोस्ती होने के बाद नाबालिग छात्रा को मिलने बुलाया और प्यार का इतहार कर दिया। छात्रा के इंकार करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ सरेराह अश्लील हरकतें कर डाली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार सेमरा निवासी 16 वर्षीय पीड़िता स्कूली छात्रा है। पिछले दिनों उसकी सोशल साइट इंस्टाग्राम पर दोस्ती जुऐल से हुई थी। जोकि डीबी मॉल में जॉब करता है। उसने किशोरी को बातों में फंसाकर मिलने के लिए बुलाया था। नीम वाली सड़क पर एकांत देखकर युवक ने किशोरी को प्रपोज किया। आरोपी का प्रपोजल ठुकराने के बाद लड़के ने लड़की का हाथ पकड़कर अश्लील शब्द कहे। जिसके बाद में किशोरी ने किसी तरह खुद को बचाया और थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हे।